Tech News: 100 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड के साथ Noise ColorFit Pro 5 स्‍मार्टवॉच लॉन्‍च; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: इस स्‍मार्टवॉच (smartwatch) को 20 नवंबर की दोपहर 12 बजे से नॉइज की वेबसाइट (Noise’s website) और Amazon.in के जरिए खरीदा जा सकेगा।

Noise ColorFit Pro 5 स्‍मार्टवॉच को 3,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिया जा सकता है। यह मेटल स्‍ट्रैप ऑफर करती है जिसमें एलीट रोज गोल्ड और एलीट ब्लैक (Elite Rose Gold and Elite Black) ऑप्‍शन मिलते हैं। लेदर स्‍ट्रैप में भी इसे लिया जा सकता है जिसके लिए क्‍लासिक ब्‍लू और क्‍लासिक ब्राउन के ऑप्‍शन दिए गए हैं। सिल‍िकॉन स्‍ट्रैप (silicone straps) भी कंपनी ने पेश किए हैं। इस वॉच को 20 नवंबर की दोपहर 12 बजे से नॉइज की वेबसाइट और Amazon.in के जरिए खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने कहा है कि पहले 500 कस्‍टमर्स को 500 रुपये का डिस्‍काउंट मिलेगा।

स्‍मार्टवॉच कैटिगरी (smartwatch category) में जाना-माना नाम नॉइज (Noise) ने भारत में नई डिवाइस पेश (new device in India) की है। इसका नाम है- Noise ColorFit Pro 5. कंपनी ने इस स्‍मार्टवॉच को एमोलेड डिस्‍प्‍ले, SOS फीचर आदि से लैस किया है।

 

ये भी पढ़िए-

Tech News: Mahindra के लिए सबसे अधिक डिमांड वाली SUV बनी Scorpio N और Classic; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV