Tech News: 5000mAh बैटरी के साथ Vivo Y100i 5G लॉन्च; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: Vivo Y100i 5G में 6.64 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2388 x 1080 पिक्सल और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है।

Vivo ने चीन में अपनी Y सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Vivo Y100i 5G लॉन्च कर दिया है। नए Y100i 5G में बड़ी रैम और ज्यादा स्टोरेज दी गई है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज और रैम कॉन्फिगरेशन के अलावा फोन की कीमत, कैमरा सेट-अप, डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन बेस्ट है। Vivo Y100i 5G में एक मैट्रिक्स कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एडवांस लेंस से लैस ड्यूल रियर कैमरे हैं। फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन्स के लिए 28 नवंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है। यहां हम आपको Vivo Y100i 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y100i 5G के स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 yuan (लगभग 18,309 रुपये) है। कलर ऑप्शन के मामले में यह ब्लू और पिंक में आता है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए 28 नवंबर से शुरू होगा।

ये भी पढ़िए –

Tech News: Oppo Pad Air 2 लॉन्‍च होगा 23 नवंबर को; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV