MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के अंतर्गत जिले में शत-प्रतिषत मतदान (voting) सुनिष्चित हो इसके लिए मेंहदी (Mehndi) लगाकर मतदाता को जागरूक (voter awareness) किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य (District Election Officer Vandana Vaidya) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक (voter awareness program) करने के उददेश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (voter awareness program) आयोजित किये जा रहे है। शहडोल जिले (Shahdol district) के विभिन्न ग्रामों में महिला मतदाताओं द्वारा मतदान की मेंहदी (Mehndi) लगाकर मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक (voter awareness) किया गया। साथ ही आने वाले 17 नवम्बर को मतदान करने की अपील भी की गई।
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) का 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान (voting) प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना (counting of votes) होगी।
ये भी पढ़िए-