MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) में मतदान दिवस के एक दिन पूर्व सतना शहर के पास जीआरपी जबलपुर (Jabalpur) के तीन पुलिस कर्मियों द्वारा कथित नशे में होकर गाली-गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतना अनुराग वर्मा (Collector and District Election Officer Satna Anurag Verma) के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। पुलिस अधीक्षक जिला सतना (District Satna) आशुतोष गुप्ता ने निरीक्षक कार्यालय पुलिस अधीक्षक रेल्वे जबलपुर (Jabalpur) के प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर चुनाव ड्यूटी के लिये जीआरपी जबलपुर (Jabalpur) से रक्षित केंद्र सतना (District Satna) में आमद हुये तीनों सुरक्षा कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें प्रधान आरक्षक 259 लल्लन राय, आरक्षक 333 महाराणा प्रताप और आरक्षक 32 सचिन के इस आचरण को पुलिस छवि को धूमिल करने वाला और अनुशासन के विपरीत और कर्तव्य के प्रति लापरवाही मानते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित पुलिस कर्मचारियों का मुख्यालय रक्षित केंद्र सतना नियत किया गया है। सभी कर्मचारी प्रतिदिन रोल कॉल (roll call daily) में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) का 17 नंवबर (आज) को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान (voting) प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना (counting of votes) होगी।
ये भी पढ़िए-