Tech News: OnePlus जल्‍द लॉन्‍च कर सकती है स्‍पीकर; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: OnePlus कंपनी ने एक स्‍पीकर के संभावित लॉन्‍च को टीज किया है। यह भी संकेत दिया है कि स्‍पीकर का डिजाइन कैसा होगा।

ऐसी अटकलें हैं कि चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड OnePlus, मार्केट में एक नया स्‍पीकर लॉन्‍च कर सकता है। यह कंपनी का पहला स्‍पीकर होगा। ऑडियो कैटिगरी में कंपनी के पास वायर्ड और वायरलेस ईयरफोन की विस्‍तृत रेंज है। इस साल की शुरुआत में वनप्‍लस ने भारत में Nord Buds 2R और Nord Buds 2 को लॉन्‍च किया था। इसी क्रम में OnePlus Buds 3 को जल्‍द पेश किया जा सकता है। इसके अलवा, कंपनी ने एक स्‍पीकर के संभावित लॉन्‍च को टीज किया है। यह भी संकेत दिया है कि स्‍पीकर का डिजाइन कैसा होगा।

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में OnePlus ने स्पीकर के संभावित लॉन्च को टीज किया है। कहा जाता है कि मार्केट में यह कंपनी का पहला स्पीकर है। पोस्‍ट कैप्शन में लिखा गया है- म्‍यूजिक के लिए रेडी हो जाइए।

ये भी पढ़िए-

Bollywood News: Merry Christmas के लिए फैंस को करना पड़ेगा इंतजार; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News