Tech News: PM Modi ने डीपफेक वीडियो बनाने में हो रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग पर बात की और इसे ‘बड़ी चिंता’ बताया।
‘डीपफेक’ वीडियोज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का बड़ा बयान सामने आया है। शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने डीपफेक वीडियो बनाने में हो रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग पर बात की और इसे ‘बड़ी चिंता’ बताया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम ने कहा कि उन्होंने चैटजीपीटी टीम से डीपफेक को चिह्नित करने और ऐसे वीडियोज इंटरनेट पर प्रसारित होने पर चेतावनी जारी करने को कहा है। पीएम ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के समय में जरूरी है कि टेक्नॉलजी का इस्तेमाल जिम्मेदारी से किया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उनके एक डीपफेक वीडियो का भी हवाला दिया, जिसमें उन्हें गरबा करते हुए दिखाया गया है। PM Modi ने कहा कि मैंने हाल ही में एक वीडियो देखा, जिसमें मैं गरबा गाना गाते नजर आ रहा हूं।
ये भी पढ़िए-