Tech News: जेनरेटिव AI के कई नुकसान भी हैं। इसके इस्तेमाल से ठगी के मामले हो रहे हैं और जाली वीडियो भी बनाए जा रहे हैं। इस वजह से कई देशों में रेगुलेटर्स इसे लेकर सख्ती करने की तैयारी कर रहे हैं।
पिछले कुछ महीनों में सुर्खियों में आई ChatGPT को चलाने वाली कंपनी OpenAI के बोर्ड ने जेनरेटिव AI के लिए मशहूर हुए अपने CEO, Sam Altman को निकाल दिया है। OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, Mira Murati उनकी जगह इंटरिम CEO के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगी। सैम के कंपनी से बाहर होने पर टैक इंडस्ट्री को झटका लगा है।
OpenAI ने बताया कि कंपनी के लिए CEO की तलाश की जाएगी। इस बड़े फैसले की जानकारी OpenAI के एंप्लॉयीज को कंपनी की ओर से की गई घोषणा और उसके ब्लॉग से मिली है।
ये भी पढ़िए-
Tech News: X (पहले Twitter) ने भारत में बैन किए 2 लाख से ज्यादा अकाउंट; जानिए