Cil Breaking: ट्रेड यूनियन HMS में पड़ी फूट, नाथूलाल पांडेय के पॉवर सीज!; जानिए

By
On:
Follow Us

Cil Breaking: कोल इंडिया (Coal India) में कोल वर्करों (coal workers) का नेतृत्व करने वेले केंद्रीय ट्रेड यूनियन (trade unions) HMS में फूट पड़ने की खबर सामने आई है।

इस खबर में ये भी जानकारी सामने आई है कि कोल इंड्रस्ट्री (coal industry) में HMS का प्रतिधित्व करने वाले ट्रेड यूनियन हिन्‍द खदान मजदूर फेडरेशन (Hind Mine Workers Federation) के अध्यक्ष नाथूलाल पांडेय के सभी पॉवर सीज कर दिए गए हैं। HMS में पड़ी इस फूट की खबर पुख्ता हो रही है HMS के महामंत्री हरभजन सिंह सिधू के द्वारा कोल इंडिया (Coal India) अध्यक्ष को लिखे गए उस पत्र से।

इस पत्र में HMS के महामंत्री हरभजन सिंह सिधू ने HMS में हुए इस बड़े बदलाव से कोल इंडिया (Coal India) अध्यक्ष को अवगत कराया है।

सिंधू ने पत्र में लिखा है कि 10 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्‍ली‍ स्थित हिंद मजदूर सभा (Hind Mazdoor Sabha) के राष्ट्रीय मुख्यालय में महासंघ की बैठक हुई। इसमें देशभर से कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited), वेस्टर्न कोल फील्ड (Western Coal Field), एनसीएल (NCL), जनता मजदूर संघ एसईसीएल (Janata Mazdoor Sangh SECL), ईसीएल (ECL), सीसीएल (CCL), आरकेएमयू (RKMU), बीसीसीएल (BCCL), केआईएमपी (KIMP), एमसीएल (MCL) जैसे अन्‍य सहयोगी संगठनों के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

ये बैठक कोयला कर्मियों (coal workers) के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलायी गयी थी। जनवरी, 2024 में होने वाली एचएमएस (HMS) की वार्षिक आम बैठक के समाधान के लिए नवीनतम स्थिति, हिंद खदान मजदूर महासंघ (Hind Mine Workers Federation) के अन्य संगठनात्मक मुद्दों के साथ, हिंद खदान मजदूर सभा (Hind Khdan Mazdoor Sabha) के महासचिव राजेद्र सिंघा दुखद निधन के साथ, महासंघ को सुधार की जरूरत आदि मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।

नेताओं ने एक स्वर में आग्रह किया कि वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था द्वारा श्रमिकों के अधिकारों पर तेज हमले को ध्यान में रखते हुए हिन्द मजदूर सभा (Hind Khdan Mazdoor Sabha) के महासचिव ही हिन्द खदान मजदूर महासंघ के महासचिव का भी कार्यभार संभालेंगे। उन्हें विभिन्न समितियों के लिए सदस्यों को नामांकित करने के लिए अधिकृत किया। वर्तमान नामांकन की समीक्षा कर सकते हैं। जहां आवश्यक हो, वहां आवश्यक परिवर्तन कर सकते हैं।

सिंधू ने कहा कि सर्वसम्मत निर्णय का सम्मान करने के अलावा अधोहस्ताक्षरी के पास कोई अन्य विकल्प नहीं था। अतः यह सूचित किया जाता है कि अब से अधोहस्ताक्षरी हिन्द खदान मजदूर महासंघ (Hind Mine Workers Federation) के महासचिव के रूप में कार्य करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोयला उद्योग (coal industry) के संबंध में सभी पत्राचार महासचिव एचएमएस (HMS) एवं हिंद खदान मजदूर महासंघ (Hind Mine Workers Federation,) नई दिल्ली को संबोधित किया जाएगा।

बता दें कि कोयला कंपनियों (coal companies) में संचालित एचएमएस (HMS) से संबद्ध यूनियन के प्रतिनिधियों ने सिधू को पत्र लिखा था। जिसमें सभी ने कहा था कि नाथूलाल पांडेय हिन्‍द खदान मजदूर फेडरेशन (Hind Mine Workers Federation) को पॉकेट संस्‍था के रूप चल रहे हैं। उन्‍होंने पांडेय के रहते हुए काम करने पर सहज नहीं होने की बात भी कही थी।

ये भी पढ़िए- Ministry of Coal: वर्तमान में कोयले का समग्र स्टॉक इतने मीट्रिक टन; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News