Bollywood News: 35 से अधिक भाषाओं में रिलीज होगी Suriya की फिल्म ‘कंगुवा’; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Bollywood News: साउथ के सिंघम यानी एक्टर सूर्या (Surya) जल्द फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) में नजर आने वाले हैं।

साउथ एक्टर सूर्या (Surya) जल्द फिल्म कांगुवा (Kanguva) में नजर आएंगे जिसका निर्देशन सिरूथाई शिवा ने किया है। यह फिल्म इन दिनों अपने शूटिंग के अंतिम चरण में है। इस बीच निर्माता ने फिल्म की रिलीज योजना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कांगुवा (Kanguva) 38 भाषाओं में रिलीज होगी। पहले कांगुवा (Kanguva) को 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाना था लेकिन ये पूरी 38 भाषा में रिलीज होगी।

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म सभी भाषाओं में 3डी और आईमैक्स फॉर्मेट (3D and IMAX formats) में रिलीज की जाएगी।

 

ये भी पढ़िए-

Bollywood News: Kartik Aaryan ने बर्थडे पर Karan Johar संग फिल्म करने का किया ऐलान; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News