Tech News: तस्वीरों से पता चलता है कि अपकमिंग Redmi device बेजल लेस डिजाइन के साथ आएगी यानी फ्रंट में जहां तक नजर जाएगी आपको डिस्प्ले ही दिखाई देगा।
Xiaomi के नए Redmi K70 सीरीज स्मार्टफोन्स इस महीने चीन में लॉन्च होने वाले हैं। बीते काफी वक्त से इससे जुडी खबरें आ रही हैं और नई सीरीज के स्पेक्स और फीचर्स भी लीक रिपोर्ट में पता चले हैं। शाओमी भी अपकमिंग डिवाइस से जुड़ी जानकारियां शेयर कर रही है। अब जानेमाने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने Redmi K70E स्मार्टफोन की असल तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों से पता चलता है कि अपकमिंग रेडमी डिवाइस बेजल लेस डिजाइन के साथ आएगी यानी फ्रंट में जहां तक नजर जाएगी आपको डिस्प्ले ही दिखाई देगा।
Digital Chat Station के पोस्ट से पता चला है कि Redmi K70E में शानदार डिजाइन होगा। इसका स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो काफी स्लीक होगा।
ये भी पढ़िए-