Tech News: OnePlus ने एक स्पीकर के संभावित लॉन्च को टीज किया है। यह भी संकेत दिया है कि स्पीकर का डिजाइन कैसा होगा।
चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड OnePlus, मार्केट में एक नया स्पीकर लॉन्च कर सकता है। यह कंपनी का पहला स्पीकर होगा। ऑडियो कैटिगरी में कंपनी के पास वायर्ड और वायरलेस ईयरफोन की विस्तृत रेंज है। इस साल की शुरुआत में OnePlus ने भारत में Nord Buds 2R और Nord Buds 2 को लॉन्च किया था। इसी क्रम में OnePlus Buds 3 को जल्द पेश किया जा सकता है। इसके अलवा, कंपनी ने एक स्पीकर के संभावित लॉन्च को टीज किया है। यह भी संकेत दिया है कि स्पीकर का डिजाइन कैसा होगा।
OnePlus audio devices के बारे में बात करें, तो Nord Buds 2R और Nord Buds 2 क्रमश: 2199 और 2,999 रुपये में भारत में खरीदे जा सकते हैं।
ये भी पढ़िए-












