Crime News: बेलगाम हाइवा के टक्कर से युवक की मौत; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: कोयला परिवहन (coal transportation) में लगे एक हाइवा (highway) की टक्कर लगने से एक युवक की मौत (young man has died) हो गई है।

बताया जा रहा है कि बंधौरा स्थित पावर प्लांट में कोयला (coal) लेकर जा रहे बेलगाम गति से भागते हाइवा (highway) चालक ने राह चलते युवक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल ही इलाज के लिए शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक शिवपाल बसोर (Shivpal Basor) पिता मनऊ बसोर उम्र 40 साल निवासी बंधौरा गुरुवार को घर से किराने का समान लेने के लिए गड़ाखांड़ गया था। युवक जब सडक़ से जा रहा था उसी समय तेज गति से आ रहे हाइवा चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देने के बाद हाइवा (highway) चालक मौके से फरार हो गया। युवक की मौत होने पर पुलिस ने हाइवा (highway) चालक के खिलाफ मामला दर्ज (registered a case) कर हाइवा को जब्त कर लिया है।

एसडीओपी मोरवा केके पांडेय (SDOP Morwa KK Pandey) ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा सहायता राशि की मांग की जा रही थी। परिजनों की मांग पर चार लाख रुपए की सहायता राशि दिलाई गई है।

ऐसे हुआ हादसा

SDOP Morwa KK Pandey ने आगे से इस तरह के हादसे न हों, इसके लिए कड़े प्रबंध किये जाएंगे। गौरतलब है कि बंधौरा स्थित महान इनर्जिन पावर प्लांट में कोयला लेकर आने वाले वाहनों की गति सीमा पर नियंत्रण न लगाए जाने से ज्यादातर कोयला लोड वाहन अधिक से अधिक ट्रिप लगाने के चक्कर में इस तरह के हादसों को अंजाम दे रहे हैं।

ये भी पढ़िए-

Crime News: चलती स्कूटी में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News