NCL Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल पहुंचे कोल इंडिया के चेयरमैन; जानिए क्यों?

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) के चेयरमैन पीएम प्रसाद रविवार की देर शाम मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के दौरे पर पहुंचे।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के मुख्याल पहुंचने के बाद कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण, सुरक्षा, अधिभार हटाव, परियोजना विस्तार जैसे बिंदुओं पर कंपनी की समीक्षा की। बैठक में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी भोला सिंह, कार्यकारी निदेशकमंडल, सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधकगण, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस अवसर पर चेयरमैन कोल इंडिया पी एम प्रसाद ने एनसीएल के कोयला उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव में जारी शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की।

साथ ही मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में चेयरमैन कोल इंडिया (Chairman Coal India Limited) पीएम प्रसाद ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राष्ट्रहित में निरंतर उत्पादकता बढ़ाने का आह्वान किया।

सोमवार को चेयरमैन श्री प्रसाद ने मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की परियोजनाओं का दौरा किया। चेयरमैन कोल इंडिया (Chairman Coal India Limited) ने जयंत, खदान का भी निरीक्षण किया। विशालकाय जयंत परियोजना के निरीक्षण के दौरान उन्होनें उत्पादन, प्रेषण व परियोजना विस्तार योजना की समीक्षा की। उन्होनें सर्फेस माइनर से कोयला उत्पादन व खदान संचालन का अवलोकन किया। साथ ही उपस्थित कर्मचारियों व चिकित्सक़ीय टीम से सीधा अनौपचारिक संवाद कर उनका हाल जाना। इसके पूर्व उन्होंने झिंगुरदा खदान का भी अवलोकन किया।

कोल इंडिया चेयरमैन बनने के बाद पहली बार मिनीरत्न एनसीएल आये

पी एम प्रसाद, चेयरमैन कोल इंडिया (Chairman Coal India Limited) का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) आए थे। मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) कोयला उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने 135 मिलियन टन उत्पादन एवं प्रेषण लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 90 मिलियन टन से अधिक उत्पादन एवं 91 मिलियन टन से अधिक प्रेषण कर चुका है। साथ ही 13.80 % की शानदार वार्षिक बढ़त के साथ 328 मिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक अधिभार हटाया है।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: बैढन-बरगवां रोड में हाइवा ने 2 को उतारा मौत के घाट; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News