Bollywood News: तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने एक के बाद एक दमदार विलेन का रोल निभाकर फैंस से वाहवाही लूट ली। लेकिन अब विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने हैरान कर देने वाला एक फैसला लिया है।
एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया उर्फ इफ्फी इवेंट के दौरान इस बारे में बताया। विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने कहा कि कई दफा वो विलेन का किरदार निभाने के लिए इसलिए तैयार हो गए क्योंकि फिल्म के हीरो ने उन्हें अप्रोच किया और उन्होंने इस किरदार को लेने के लिए कहा। लेकिन अब वो विलेन के रोल और ज्यादा नहीं करना चाहते। क्योंकि उन्हें लगता है कि निर्माता उन पर भावनात्मक तौर पर बहुत ज्यादा दबाव बना देते हैं। विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने कहा कि निगेटिव किरदार निभाने के लिए कई नियम होते हैं साथ ही दबाव होता है कि वो अपने किरदार को अंडरप्ले करें ताकि हीरो ओवरशैडो न हो जाए। विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने बताया कि कई दफा उनके विलेन के किरदार (villain roles) को एडिटिंग टेबल पर काट दिया जाता है। इन वजहों के चलते वो नहीं चाहते कि अब ज्यादा विलेन का किरदार (villain roles) निभाएं।
विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने बताया कि वो अपने फिल्मी करियर में अब और विलेन के रोल (villain roles) नहीं निभाना चाहते।
ये भी पढ़िए-