mp election result: विधानसभा चुनाव के परिणाम के ताज़ा अपडेट्स घर बैठे देखिये यहां; जानिए

By
On:
Follow Us

mp election result: मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए रविवार 3 दिसंबर को मतगणना (Counting) होगी। ऐसे में अगर आप घर बैठे विधानसभा चुनाव के परिणाम (assembly election results) के ताज़ा अपडेट्स (latest updates) जानना चाहते हैं, तो इसकी जानकारी आपको इस खबर में मिलेगी।

दरअसल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना (Counting) सुबह 8 बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित किये गये मतगणना केन्द्रों (counting centers) में प्रारंभ होगी। सभी मतगणना केन्द्रों (counting centers) में मतगणना (Counting) के राउन्डवार परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। सर्वप्रथम सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मतों की घोषणा की जाएगी।

मतगणना के परिणाम (counting centers) भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर भी देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने सभी 52 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना केन्द्र (counting centers) में एम्बुलेंस एवं मेडिकल स्टॉफ सहित उपचार की सुविधाएँ भी अनिवार्यरूप से रखने के निर्देश दिये हैं। श्री राजन ने बताया कि भोपाल शहर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, अरेरा हिल्स, निर्वाचन सदन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी मॉल-एमपी नगर, ऑशिमा मॉल-होशंगाबाद रोड, औरा मॉल-शाहपुरा, मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल और 10 नम्बर मार्केट में बेक एण्ड शेक के पास मतगणना (Counting) के रूझान एवं परिणाम डिस्प्ले वॉल के माध्यम से प्रदर्शित किये जायेंगे।

 

ये भी पढ़िए- MP weather alert: झमाझम बारिश से भीगा मध्य प्रदेश; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV