Tech News: iQOO 12 में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 × 1260 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz, पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है।
iQOO 12 5G की प्री-बुकिंग के लिए ग्राहकों को iQOO.com या Amazon.in पर जाना होगा और 999 रुपये का प्रायोरिटी पास खरीदना होगा। iQOO का कहना है कि iQOO 12 प्रायोरिटी पास लिमिटेड हैं और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं। कंपनी के अनुसार iQOO 12 प्रायोरिटी पास खरीदने के लिए भुगतान की गई 999 रुपये की राशि रिफंडेबल है। iQOO 12 प्रायोरिटी पास आज यानी कि 5 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे से खासतौर पर Amazon और iQOO स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स iQOO 12 प्रायोरिटी पास को 7 दिसंबर तक खरीद सकते हैं लेकिन लिमिटेड पास होने के चलते जल्द से जल्द खरीद सकते हैं।
iQOO भारतीय बाजार में iQOO 12 स्मार्टफोन को 12 दिसंबर को पेश करने वाला है। iQOO 12 भारत में पहला Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 पर बेस्ड स्मार्टफोन होगा।
ये भी पढ़िए-