Singrauli News: अमलोरी खदान क्षेत्र (Amlori mine area) में सुरक्षा मापदंडों (safety parameters) को ध्यान में रखते हुए इसे सुनिश्चित करने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुरक्षा सप्ताह 2023 (Safety Week 2023) गत दिवस तक मनाया जाएगा।
इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2023 (Safety Week 2023) के अंतर्गत आलोक कुमार क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमलोरी (Amlori) द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में ध्वजा रोहण किया गया। इसके उपरांत आलोक कुमार द्वारा खदान में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति निष्ठावान रहते हुए उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया। वीटीसी में आयोजित सुरक्षा बैठक के दौरान राजेंद्र गुप्ता (Project Safety Officer) ने अमलोरी (Amlori) क्षेत्र द्वारा अपनाए गए खनन सुरक्षा संबंधी मानक संचालन पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी ।
राकेश सिंह जी. एम (Land and Revenue) के नेतृत्व में 13 सदस्यीय निरीक्षण दल और डीजीएमएस सम्मानित सदस्य डीजीएमएस माइनिंग एस. एस प्रसाद, डीडीएमएस जीवन कुमार ने अमलोरी (Amlori) माइंस का विधिवत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीजीएमएस खनन एस.एस प्रसाद ने हर्ष व्यक्त किया, उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, कि अमलोरी (Amlori) परियोजना सुरक्षा मापदंडों के क्षेत्र में अपनी यथास्थिति बनाए रखेगी साथ ही आलोक कुमार क्षेत्र महाप्रबंधक,नेतृत्व में सुरक्षा को सर्वोपरी रखते हुए शून्य क्षति दक्षता को प्राप्त करते हुए अपने उत्पादन लक्ष्य को भी प्राप्त करेगी।
ये भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान सेनापति द्वारा सुरक्षा शपथ दिलाई गई एवम् धन्यवाद ज्ञापन श्रीअरशद अली खान खन्न प्रबंधक द्वारा दिया गया। मौके पे डीजीएमएस से प्रतिनिधि, सभी विभागाध्यक्ष, जेसीसी सदस्य एवम् एनसीएल मुख्यालय से नियुक्त अधिकारी गण मौजूद रहें।
ये भी पढ़िए-