Singrauli Breaking: सिंगरौली (Singrauli) में स्थानीय पशु जन्म (Local Animal Birth) नियंत्रण समिति का गठन जिला कलेक्टर अरुण सिंह परमार (Collector Arun Singh Parmar) द्वारा किया गया है।
पशु जन्म नियंत्रण समिति (Animal Birth Control Committee) के अध्यक्ष नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे एवं सदस्यों में जिले के जन स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि के तौर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉo अरुण कुमार शर्मा,ब्लॉक पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि के तौर पर वेटरनरी एक्सटेंशन अधिकारी डॉo आरo केo जायसवाल,पशु चिकित्सक के प्रतिनिधि के तौर पर वेटरनरी एक्सटेंशन अधिकारी डॉo सुमंत वर्मा, जिला पशु क्रूरता निवारण सोसायटी के प्रतिनिधि के तौर पर पशुपालन विभाग के तकनीकी अधिकारी डॉo डीo पीo सिंह को मनोनीत किया गया है।
जिला कलेक्टर अरुण सिंह परमार (Collector Arun Singh Parmar) स्थानीय स्तर पर पशु जन्म (Animal Birth Control) नियंत्रण कार्यक्रम चलाना सुनिश्चित करेंगे
समिति के प्रमुख दायित्व
समिति के प्रमुख दायित्वों में वंध्यीकरण,टीकाकरण,इलाज किए कुत्तों को पकड़ने,नसबंदी,उपचार और नागरिकों में जन जागरूकता, सहयोग और वित्त पोषण के लिए भागीदारी, पालतू कुत्तों का पंजीयन,बोर्ड द्वारा सुझाए गए तरीके से संगणना सहित पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम को संचालित करना है।
ये भी पढ़िए-