Tech News: इस वर्ष की तीसरी तिमाही में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स (foldable smartphones) की शिपमेंट्स तिमाही-दर-तिमाही आधार पर लगभग 215 प्रतिशत और वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 16 प्रतिशत बढ़ी हैं।
पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स (foldable smartphones) की बिक्री तेजी से बढ़ी है। मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में इस सेगमेंट में बिक्री अनुमान से अधिक बढ़ी है। इस मार्केट में Samsung की 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। दूसरे स्थान पर चीन की Huawei लगभग नौ प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ है। इस वर्ष मार्च में कंपनी ने Huawei Mate X3 को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है। इस बुक स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन (foldable smartphones) में 7.85 इंच (2,224×2,496 पिक्सल) OLED इंटरनल डिस्प्ले और 6.4 इंच OLED (1,080×2,504 पिक्सल) कवर पैनल है।
इस मार्केट में Samsung की 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। दूसरे स्थान पर चीन की Huawei लगभग नौ प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ है।
ये भी पढ़िए-