CIL News: 9.4.0 के तहत आश्रितो को नियोजन देने का नोटिस सीआईएल भेजने बनी सहमति; जानिए

By
On:
Follow Us

CIL News: जनता मज़दूर संघ (HMS) को नियोजन देने हेतु कोल इंडिया (Coal India) मुख्यालय (Headquarters) को नोटिस भेजे जाने की सहमति बनी।

9.4.0 के तहत BCCL मे कामगारों को मेडिकल अनफिट (medically unfit) किये जाने के बाद भी आश्रितो को नियोजन नही दिया गया, नियोजन की मांग को लेकर आश्रितो द्वारा BCCL मुख्यालय पर किये जा रहे भुख हड़ताल के समर्थन में जनता मज़दूर संघ (HMS) के महामंत्री सह JBCCI सदस्य सिद्धार्थ गौतम के द्वारा समथन किये जाने के उपरांत मुख्यालय में महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध के साथ वार्ता सम्पन हुई।

नियोजन देने हेतु कोल इंडिया मुख्यालय (Coal India Headquarters) को नोटिस भेजे जाने की सहमति बनी।

ये भी रहे उपस्थित

वार्ता में जनता मज़दूर संघ के केन्द्रीय सचिव रंजय कुमार, रुद्रपात सिंह ,कृष्णा सिंह एवं उपाध्यक्ष संजीत सिंह उपस्थित थे।

ये भी पढ़िए-

CIL News: WCL के CMD जो चुने गए जय प्रकाश द्विवेदी का मिनीरत्न एनसीएल से पुराना नाता; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News