Tech News: Samsung ने उसकी A सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन्हें वियतनाम में लाया गया है।
सबसे पहले बात Samsung Galaxy A15 4G और Galaxy A15 5G की। ये दोनों ही फोन एक जैसे फीचर्स से पैक हैं। बड़ा फर्क है प्रोसेसर का, जिसकी वजह से 5जी और 4जी कनेक्टिविटी का फर्क इन फोन्स में है। Samsung Galaxy A15 4G में मीडियाटेक का हीलियाे G99 प्रोसेसर दिया गया है। Galaxy A15 5G में मीडियाटेक का ही Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर मिलता है। दोनों फोन्स में 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। 6.5 इंच का सुपर एमोलेड इन्फिनिटी U नॉच डिस्प्ले इन फोन्स में है। 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा 13 एमपी का है। रियर में दो और कैमरे हैं, जिससे ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा फोन बन जाते हैं। दोनों फोन्स में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एंड्रॉयड 14 पर चलने वाले इन फोन्स में वन यूआई 6.0 की लेयर है।
Galaxy A15 और Galaxy A25 को वियतनाम में लाया गया है। Galaxy A25 एक 5जी स्मार्टफोन है, जबकि Galaxy A15 को 4जी और 5जी कनेक्टिविटी से पैक किया गया है।
ये भी पढ़िए-