Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में CM के शपथ ग्रहण से ठीक पहले नक्सलियों ने नारायणपुर जिले (Narayanpur district) में IED ब्लास्ट किया है।
IED की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि आमदई खदान के पास CAF के जवान सर्चिंग पर निकले थे, उसी दौरान IED ब्लास्ट हुआ। मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। आमदई खदान के पास बुधवार सुबह CAF के जवान सर्चिंग पर निकले थे। यहां नक्सलियों ने पहले से ही IED प्लांट कर रखा हुआ था। इसी बीच सर्चिंग के दौरान एक जवान कमलेश कुमार का पैर नक्सलियों की लगाई प्रेशर IED पर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ।
नक्सलियों की लगाए प्रेशर IED की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि एक मजदूर घायल हुआ था।