Tech News: चीन के वुहान में DTC इवेंट में कंपनी ने दुनिया का पहला 65 इंच 8K OLED कर्व्ड मॉनिटर पेश किया।
बीते कुछ वक्त से कंपनी बड़े डिस्प्ले वाले टीवी लॉन्च करने पर फोकस कर रही है। इस महीने की शुरुआत में लाया गया 85 इंच का TCL T7G Max 4K TV इसकी गवाही देता है। कंपनी का कहना था कि उसका टीवी यूजर्स की आंखों को ज्यादा प्रभावित नहीं करता। इसकी वजह है PWM डिमिंग तकनीक। टीसीएल का टीवी 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें क्वाडकोर लिंग्याओ M2 प्रोसेसर दिया गया है। TCL 85 इंच 4K TV की कीमत 6619 युआन (लगभग 76,269 रुपये) है।
चीन में यह टीवी उपलब्ध है, लेकिन ग्लोबल मार्केट्स में इसकी मौजूदगी को लेकर अभी जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़िए-












