Parliament Attack : लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सागर और मनोरंजन अचानक संसद में घुस आए और दर्शक दीर्घा से स्पीकर की कुर्सी की ओर दौड़ पड़े, उसके बाद दोनों को पकड़कर पुलिस को सौप दिया गया। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनोरंजन मैसूर के विजयनगर इलाके का रहने वाला है। जिसके पिता को उसकी हरकतों के बारे में पता चला तो पिता ने बेटे को फांसी देने के लिए कहा।
मनोरंजन के घर पहुंचे एसपी
आरोपी युवक की पहचान सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने मैसूर पुलिस से संपर्क किया और मैसूर पुलिस से पूरी जानकारी मिलने के बाद मैसूर पुलिस मनोरंजन के विजयनगर स्थित घर पहुंची और उनसे पूछताछ की। एसीपी गजेंद्र प्रसाद और विजयनगर पीआई सुरेश ने दौरा किया और मनोरंजन के पिता देवराज गौड़ा से जानकारी ली।
बेटे ने ऐसा किया तो फांसी पर दे दो-पिता
इस संबंध में मनोरंजन के पिता देवराज गौड़ा ने कहा कि मनोरंजन ने बीई की पढ़ाई पूरी कर ली है और एचडी देवेगौड़ा ने ही बेटे को बीई की सीट दिलाई थी। वह दिल्ली और बेंगलुरु जाते थे, लेकिन बेटा मनोरंजन कहां गया, यह मुझे नहीं पता। उन्होंने कहा हमारी पहचान किसी पार्टी से नहीं है। मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे ने ऐसा क्यों किया। वह मेरा बेटा नहीं हो सकता, जिसने समाज के साथ अन्याय किया हो। अगर उसने गलत किया है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए।’
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा ?
वहीं प्रत्यक्षदर्शी मोहन दानप्पा ने कहा कि हम लोकसभा की कार्यवाही देखने आए थे। हम पहली गैलरी में थे। वह गैलरी दो में था। वह अचानक गैलरी से घर में कूद गया और रंग छिड़क दिया। इसने दाहिने पैर के जूते से निकालकर पीला रंग छिड़क दिया गया, जिसे कुछ सांसदों ने पकड़ लिया और बाद में आरोपी को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया।