ladli behna yojana: लाडली बहना योजना में छटनी के वायरल पत्र के बाद वायरल हुआ दूसरा भी पत्र; जानिए

By
On:
Follow Us

ladli behna yojana: मध्यप्रदेश (Madhay Pradesh) में भाजपा (BJP) को विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत दिलाने के बड़े कारणों में शामिल लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया में शुक्रवार को तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वायरल पत्र (viral letter) के अनुसार, ये पत्र सागर (Sagar) जिले के ग्रामीण 2 के महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा जारी बताया गया है। उक्त वायरल पत्र (viral letter) में कहा गया है कि जो लोग नियमों के विरुद्ध लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) का लाभ ले रहे हैं वह लोग स्वयं 15 दिवस के भीतर लाभ का परित्याग कर दें अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

अहम बात ये है कि लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) से संबंधित उक्त पत्र वायरल (viral letter) होने के कुछ ही घण्टे बाद सोशल मीडिया में अन्य पत्र भी लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) को लेकर वायरल होने लगा।

ladli behna yojana: लाडली बहना योजना में छटनी के वायरल पत्र के बाद वायरल हुआ दूसरा भी पत्र; जानिए

वायरल हो रहे इस दूसरे पत्र के अनुसार भी ये पत्र भी सागर जिले (Sagar) के ग्रामीण 2 के महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा जारी बताया गया है और इसमें वायरल हुए पूर्व में कही गई बातों को असत्य बताया गया है।

 

ladli behna yojana: लाडली बहना योजना में छटनी के वायरल पत्र के बाद वायरल हुआ दूसरा भी पत्र; जानिए

ये भी पढिए-

Ladli Behna Yojana: सिंगरौली में लाडली बहना योजना शुरू कर प्रभारी मंत्री ने क्या कहा; पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV