Tech News: Noise Voyage में 1.4 इंच का रेटिना एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 454 x 454 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है।
नॉइज वॉयेज के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Noise Voyage में 1.4 इंच का रेटिना एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 454 x 454 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। यह स्मार्टवॉच डिजाइन में सर्कुलर डायल के साथ आती है। स्मार्टवॉच में कई तरह के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स हैं। जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस ट्रैकर आदि शामिल हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह कई वर्कआउट को ऑटो डिटेक्ट भी कर सकती है। सटीक पोजीशनिंग के लिए इसमें GPS और GLONASS भी दिया गया है। यह भारत में मिलने वाली सबसे पहली e-SIM स्मार्टवॉच बताई जा रही है। यह Jio, Airtel की ई-सिम के साथ कम्पैटिबल है। जिसमें कंपनी ने 3 महीने की 4G फ्री कॉलिंग का ऑफर दिया है।
Noise Voyage को कंपनी की वेबसाइट से 999 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। स्मार्टवॉच की भारत में कीमत कितनी होगी, कंपनी ने खुलासा नहीं किया है। इसकी सेल 23 दिसंबर से शुरू होने वाली है।
ये भी पढिए-