Bollywood News: 15 दिनों की भारत में कुल कमाई देखें तो फिल्म 484.6 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
Animal बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15 की बात करें तो इंडस्ट्री ट्रैकर्स ने इसके आंकड़े जारी कर दिए हैं। Animal कलेक्शन डे 15 भारत में 8.02 करोड़ रहा। इस तरह से 15 दिनों की भारत में कुल कमाई देखें तो फिल्म 484.6 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म अभी भी अच्छा परफॉर्म कर रही है लेकिन ओपनिंड डे से तुलना करें तो यह कमाई अब तक आते आते काफी घट चुकी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 64 करोड़ रुपये कमा डाले थे। उस हिसाब से देखें तो अब फिल्म रोजाना उसका 8 गुना कम कमा रही है।
भारत में 500 करोड़ क्लब में शामिल होने में अब Animal को कुछ करोड़ ही और कमाने हैं।
ये भी पढिए-