IND vs SA 3rd ODI : साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया रचेगा इतिहास, पढ़े पूरी ख़बर

By
On:
Follow Us

IND vs SA 3rd ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। वहीं सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता और दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीत लिया। ऐसे में सीरीज का फैसला आखिरी मैच में होगा, जिससे टीम इंडिया के पास भी यह मैच जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

इस मैच को जीतने पर भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे पार्ले के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम जीत जाती है तो 2-1 से टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका में दूसरी वनडे सीरीज जीत होगी। यह टीम इंडिया द्वारा 2018 में साउथ अफ्रीका में जीती गई एकमात्र वनडे सीरीज थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में हराने का बड़ा मौका है। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में पहली वनडे सीरीज 1992/93 में खेली थी। तब से 6 मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में सिर्फ एक बार ही हरा पाई है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली संभाल रहे थे। अब केएल राहुल के पास इतिहास दोहराने का मौका है।

भारतीय टीम का स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर।

दक्षिण अफ्रीका टीम का स्क्वाड

एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रिजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, वेन मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्जर, तबरेज़ शम्सी, छिपकली विलियम, कासियाड वेरेन (विकेटकीपर), ओटनील बार्टमैन, मिहालाली मपोंगवाना।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV