Road Accident: भीषण सड़क हादसे में वृद्धा को बस ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत; जानिए

By
On:
Follow Us

Road Accident: रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा (fatal road accidents) मैहर (Maihar) के अमरपाटन (Amarpatan) में हो गया, जिसमे एक वृद्धा की मौके पर ही दर्दनाक मौत (painful death) हो गई।

जानकारी के मुताबिक मैहर (Maihar) के अमरपाटन (Amarpatan) कस्बे में सतना चौराहे (Satna Crossroads) पर रविवार की सुबह बस नम्बर MP 19 P 0496 ने सड़क पर पैदल जा रही वृद्धा को रौंद दिया। हादसे में वृद्धा की मौके पर ही सांसें थम गईं। मृतका की शिनाख्त सूमन गुप्ता (65) निवासी पुरानी बस्ती अमरपाटन के रूप में हुई है।

वहीं, इस भीषण सड़क हादसे (fatal road accidents) की मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर हादसे को अंजाम देने वाली बस जब्त कर लिया है और प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

बताया जाता है कि मृतका प्रतिदिन सत्संग में शामिल होने कृष्ण नगर कॉलोनी स्थित ओम शांति सत्संग भवन जाती थी। रविवार को सुबह लगभग साढ़े 9 बजे वह वहीं से लौट कर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आई एप्पल कंपनी की बस ने उसे कुचल दिया। हादसे (fatal road accidents) के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

 

ये भी पढ़िए- Road Accident: बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बेकाबू बस खेत में घुसी; जानिए खबर

 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News