Tech News: IQOO ने चीन में एक इवेंट में TWS ईयरफोन और स्मार्टवॉच के साथ Neo 9 और Neo 9 Pro स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया।
iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर चलते हैं। इनमें 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.78 इंच OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट से लैस है। डिस्प्ले अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इनमें iQOO Q1 चिप भी है। iQOO Neo 9 Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है, जबकि Neo 9 Pro में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट दिया गया है। दोनों फोन 16GB तक LPDDR5 रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज से लैस आते हैं। डिवाइस में 6K VC लिक्विड कूलिंग 3D हीट डिसिपेशन सिस्टम भी मौजूद है।
अधिक महंगा Neo 9 Pro मॉडल भी चार वेरिएंट में आता है, जिनमें 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टारोज वेरिएंट्स की चीन में कीमत क्रमश: 2,999 युआन (करीब 36,100 रुपये) और 3,299 युआन (करीब 39.700 रुपये) है।
ये भी पढ़िए- Tech News: 5000mAh बैटरी के साथ Coolpad Grand View Y60 स्मार्टफोन लॉन्च; जानिए