drivers strike: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) समेत 8 राज्यो में सोमवार को नववर्ष के सेलिब्रेशन के बीच बस और ट्रक ड्राइवर (Bus and truck drivers) हड़ताल (strike) पर थे जिसके कारण ज्यादातर लोगो के लिए परेशान होना पड़ा l
ये हड़ताल (strike) नए हिट एंड रन (Hit and run) कानून के विरोध में की जारी है और इस नए कानून हिट एंड रन (Hit and run को लेकर बस और ट्रक ड्राइवरो (Bus and truck drivers) में नाराज़गी भी हर जगह काफी ज्यादा देखने को मिली। मध्यप्रदेश (Madhya Pradeshh) में भोपाल से लेकर इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, रीवा, सिंगरौली समेत लगभग हर जगह सोमवार को इस विरोध का क्रम जोरो पर बना रहा। ऐसे में बस चालकों (Bus drivers) के हड़ताल पर जाने से परिवहन पूरी तरह से ठप्प हो गया है। बस न मिलने से यात्री भी परेशान हो रहे हैं।
हिट एंड रन (Hit and run) का विरोध कर रहे बस चालकों (Bus drivers) का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तब तक बस के पहिए थमे रहेंगे और बसें नहीं चलेगी।
ये भी पढ़िए – MP News: CM पहुंचे मंगलदास त्यागी जी के आश्रम, की कामना; जानिए खबर