MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मोहन सरकार (Mohan government) ने तेन्दूपत्ता (tenduPatta) संग्रहण दर में वृद्धि करने का निर्णय लिया हैं।
ये निर्णय मंत्रि-परिषद में लिया गया है। इसके तहत मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तेंदूपत्ता संग्रहण (tenduPatta collection) की दर 3 हजार रुपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा की गई है। इस निर्णय से प्रदेश के 35 लाख तेन्दूपत्ता संग्राहकों (tenduPatta collectors) को लगभग 165 करोड़ रुपए का अतिरिक्त पारिश्रमिक प्राप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व वर्षो में तेंदूपत्ता संग्रहण (tenduPatta collection) दर 1 हज़ार 250 रुपए प्रति बोरा थी। वर्ष 2022 से इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रति बोरा की गई थी। अब तेंदूपत्ता संग्रहण (tenduPatta collection) दर 4 हजार रुपए प्रति बोरा कर दिया गया है।
ये भी पढ़िए-Crime News: पड़ोस की नाबालिक लड़की की धोखे से करा दी शादी; जानिए