Adani Foundation: सरई तहसील (Sarai) अन्तर्गत धिरौली (Dhiraoli) एवं सुलियरी परियोजना (Suliyari Project) से प्रभावित गांवों के जरूरतमंद और होनहार बच्चे को उच्च शिक्षा (HighSchool) के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) के द्वारा ‘एकलव्य’ छात्रवृत्ति योजना (scholarship) के अन्तर्गत वित्तीय सहायता प्रदान किया जा रहा है।
बुधवार को झलरी गांव स्थित अदाणी ग्रुप (Adani Foundation) के दफ्तर एमएफए बिल्डिंग में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंगरौली (Singrauli) के चीफ ऑफ़ क्लस्टर बच्चा प्रसाद, स्थानीय विधायक डॉ. राजेन्द्र मेश्राम एवं क्लस्टर एचआर हेड विकास सिंह के हाथों ऐसे छात्रों को चेक प्रदान कर हौसला बढ़ाया गया। प्रथम चरण में 25 छात्रों का चयन किया गया है। छात्रवृत्ति की राशि पाकर इन बच्चों के चेहरे खिल उठे। गौरतबल है कि अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा ‘एकलव्य’ छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत योग्य छात्रों को रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के लिए वित्तीय सहायता मिलती है और पाठ्यक्रम शुल्क सीधे कॉलेज या संस्थान में जमा किया जाता है। जबकि लघु अवधि पाठ्यक्रम (6 मासिक) के लिए रु. 15,000 , आईटीआई/पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम के लिए रु. 20,000, डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए रु. 25,000 और पोस्ट ग्रेजुएशन/प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के लिए रु. 50,000 की मदद दी जाती है। इसके अतिरिक्त यदि कोई छात्र किसी कॉलेज या संस्थान के छात्रावास में रहता है तो छात्रावास शुल्क के रूप में 1000 रुपये प्रति माह कॉलेज/छात्रावास को भी प्रदान किए जाते हैं।
गौरतबल है कि अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा ‘एकलव्य’ छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत योग्य छात्रों को रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के लिए वित्तीय सहायता मिलती है I
इस मौके पर अदाणी ग्रुप के तरफ से धिरौली के साइट हेड राज किशोर सिंह, सीएसआर के छत्रपाल सिंह राठौर समेत कई अधिकारी मौजूद थे जबकि भलैया टोला के सरपंच गोविन्द वैश्य, बजौड़ी के सरपंच भगवान सिंह, धिरौली के सरपंच ठाकुर दयाल सिंह, झलरी के सरपंच दिलीप सिंह, मझौली पाठ की उपसरपंच रेणू सिंह, झलरी की पूर्व उपसरपंच राधिका सोनी, धिरौली के उपसरपंच शिशुपाल सिंह, झलरी की पूर्व उपसरपंच सुनीता प्रजापति एवं काफी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को बेहद सफल बनाया। स्थानीय विधायक डॉ. राजेन्द्र मेश्राम ने सम्बोधित करते हुए अदाणी फाउंडेशन के विभिन्न कार्यों का तारीफ करते हुए कहा कि, ” जो परिवार पैसों के अभाव में अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में अक्षम रहते थे, उनके लिए इस तरह की योजनाएं काफी मददगार साबित होगा एवं प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी जिससे उनका सामाजिक और आर्थिक विकास होगा।” बजौड़ी गांव के रहनेवाले लाभार्थी छात्र अजीत शर्मा ने कहा कि, “अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा दिए गए स्कॉलरशिप की इस राशि से उन्हें बी. फार्मा की पढ़ाई करने में काफी आसानी होगी” वहीं बी. टेक की पढ़ाई कर रहे खनुआ गांव के हरिश्चन्द्र सिंह ने कहा स्कॉलरशिप के इस पैसे से उन्हें डिग्री लेने में सहूलियत होगी और उनका सपना साकार होगा।”
अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) ने ऐसे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ‘एकलव्य’ छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है, जो परिवार पैसों के अभाव में अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में अक्षम रहते थे। खनन परियोजना से प्रभावित करीब 14 गांवों झलरी, धिरौली, ;फाटपानी, अमरईखोह, बेलवार, डोंगरी, मझौलीपाठ, सिरसवाह, बजौड़ी, खनुआ खास, खनुआ नया, जत्था टोला, आमडांड, एवं बासी बेरदहा के होनहार और जरूरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन एवं वित्तीय सहायता की जरूरत है। आज उच्च शिक्षा पहले से कहीं अधिक महंगी है जिससे छात्रों को अपने पसंद के पाठ्यक्रम और कॉलेजों को वहन करना काफी मुश्किल हो रहा है और वो पीछे रह जाते हैं। ऐसे में अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) के द्वारा स्थानीय प्रतिभाशाली बच्चों को छात्रवृत्ति देकर वित्तीय मदद देने की शुरुआत की गयी है ताकि उन्हें उच्च शिक्षा (HighSchool) का खर्च वहन करने में वित्तीय चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़े।
ये भी पढ़िए-Singrauli News: सिंगरौली में किराया निर्धारण समिति का हुआ गठन; जानिए खबर