MP News: मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh) के राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास राधा सिंह (Radha singh) ने चितरंगी (Chitrangi) तहसील के दुधमनिया (Tahshil Dhumniya)में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का भूमि पूजन (Bhumi Pujan)किया
संयुक्त तहसील कार्यालय भवन की लागत 795.82 लाख है। इस अवसर पर उपस्थित जन सामूह को संबोधित करते हुये राज्य मंत्री श्रीमती सिंह ने कहाकि मेरे ससुर तथा राज्य शासन में मंत्री रहे स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह का सपना था, वह आज पूरा हो रहा है। दुधमनिया में तहसील भवन निर्माण का होगा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री (Cm Mohan Yadav) ने इस क्षेत्र के विकास की चिंता की है, जिसके कारण हमको यह सौगात मिली है। राज्य मंत्री ने कहाकि दुधमनिया क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जायेगी। विकास कार्यों के लिए राशि की कोई कमी नहीं आयेगी। मंत्री सिंह ने कहाकि हमारी सरकार विकास कार्यों के लिए तटस्थ है, हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (DrMohanYadav) के निर्देशन में पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिले का चहुंमुखी विकास किया जायेगा।
उन्होंने कहाकि बैगा सहरिया इनके बच्चों के लिए जहां शिक्षा के लिए कई प्रावधान किये गये हैं, वहीं इनके आवास के लिए भी दो लाख की राशि प्रदान की जा रही है।
गुणवत्ता के साथ पूरा करें निर्माण
राज्य मंत्री सिंह (State Minister Singh) ने संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि तहसील कार्यालय भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें। तहसील भवन का निर्माण हो जाने से अधिकारी कर्मचारियों जहां अच्छे से कार्य कर सकेंगे वहीं इस क्षेत्र के जनता के कार्य कम समय से सुगमता के साथ हो सकंेगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमर सिंह, डॉ. रविन्द्र सिंह, जिला पंचायत के सदस्य अशोक सिंह पैगाम, सरपंच राजनाथ सिंह, दरोगा सिंह सहित वरिष्ट समाज सेवी चंन्द्रिका बैस, शारदा शर्मा, राजेश सिंह, एसडीएम चितरंगी असवन राम चिरावन, तहसीलदार ऋ षि नारायण सिंह, सरिका परस्ते सहित भारी सख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
ये भी पढिए- Mauganj News: प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची मऊगंज; जानिए खबर