भारत (India) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर अपमानजनक टिप्पणी (derogatory comment) करना मालदीव (Maldivian) के तीन मंत्रियों को काफी महंगा पड़ा है।
PTI के मुताबिक, भारत (India) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर अपमानजनक टिप्पणी (derogatory comment) मामले में मालदीव (Maldivian) की महिला मंत्री मरियम शिउना समेत दो अन्य डिप्टी मिनिस्टर्स माल्शा शरीफ और अब्दुल्ला महजूम माजिद को सस्पेंड किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मंत्री मरियम शिउना, मालदीव (Maldivian) के डिप्टी मिनिस्टर्स अब्दुल्ला महजूम माजिद और माल्शा शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के लक्षद्वीप दौरे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसमें भारत (India) की टूरिज्म सेक्टर में फेसेलिटीज को लेकर भी कमेंट्स थे।
ये भी पढ़िए- earthquake: नए साल के पहले ही दिन जापान में 7.6 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही; जानिए