Tech News: कंपनी ने यहां कलर ऑप्शंस में भी कई चॉइस दे दिए हैं जिसमें Silver, Orange, Dark Grey, और Ash Grey कलर्स शामिल हैं।
CMF Watch Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टवॉच में एपल वॉच की तर्ज पर डिजाइन देने की कोशिश की गई है। इसमें पॉलिश्ड मेटल फ्रेम आता है। जबकि पैनल प्लास्टिक का है। यह 1.96 इंच 410×502 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 600 निट्स से ज्यादा की पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्मार्टवॉच में सभी पॉपुलर हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं जिसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग आदि शामिल हैं।
CMF WatchCMF Watch Pro Silver Edition की भारत में कीमत 4,999 रुपये है। इसकी सेल मध्य जनवरी से शुरू होने वाली है।
ये भी पढ़िए-Tech News: OnePlus 12R होगा Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध; जानिए