Tech News: Oppo Find X7 Ultra को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 2 पेरिस्कोप कैमरा हैं। कंपनी ने Oppo Find X7 को भी पेश किया है, जिसमें हैसलब्लैड की ब्रैंडिंग वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है।
Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड ColorOS 14.0 पर चलता है। इसमें 6.82 इंच का QHD (1440×3,168 pixels) एमोलेड एलटीपीओ डिस्प्ले है। पीक ब्राइटनैस 4500 निट्स है और 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट इस फोन में है। इस फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर की ताकत दी गई है, जिसके साथ मैक्सिमम 16 जीबी रैम है। Oppo Find X7 Ultra पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 2 पेरिस्कोप कैमरा हैं। यह पहला फोन है, जिसमें 1 इंच का सोनी LYT-900 सेंसर है। फोन में 50 मेगापिक्सल के 4 कैमरा दिए गए हैं। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। आईपी68 रेटिंग इस फोन को मिली है यानी पानी और धूल से होने वाले नुकसान से यह फोन बचा रहता है।
Oppo Find X7 Ultra का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल चीन में CNY 5,999 (लगभग 70,000 रुपये) में उपलब्ध है।
ये भी पढ़िए-Tech News: 64MP कैमरा के साथ Poco X6 सीरीज देगी दस्तक,; जानिए