MP News: रेलवे व राजस्व की क्रूरता ने इंसानियत को किया शर्मसार, गरीब भूमिहीन परिवारों को न्याय दिलाने हेतु करेंगे कड़ा विरोध; जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

MP News: मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh) रेलवे व राजस्व (revenue) की क्रूरता से कड़ाके की ठंड में अति गरीब परिवार को बेघर होना पड़ा। बिना किसी सूचना के अचानक पहुंच कर तानाशाही रवैया से गरीब के आशियाने में बुलडोजर (Buldojar) चला कर प्रशासन ने किया इंसानियत को शर्मसार किया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे (Vivek Panday) ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत नौढिया (Panchayat Naudhiya) गोपद बनास तहसील (Gopad Banas Tahsheel) अंतर्गत कलेक्ट्रेट मुख्यालय के जस्ट 200 मीटर पीछे आज इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी जहां अति गरीब परिवार तीन छोटे-छोटे बच्चे बुजुर्ग माता-पिता को राजस्व अधिकारी (revenue officers) व रेलवे अधिकारियों ने मिलकर क्रूरता पूर्वक बुल्डोजर (Boldojar) चलाकर घर गिरकर बेघर कर दिया गया यह परिवार अति गरीब था जिसके पास कोई भी भूमि नहीं थी कई सैकड़ो सालों से अपना जीवन यापन कर रहा था।

ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन (Lalitpur Singrauli Rail Line) निकली जहां इनका मकान फंसा और इसी प्रकार हजारों घर के परिवार है जो भूमिहीन हैं जिनके मकान फंसे हुए हैं जिसकी शिकायत पूर्व में सैकड़ो बार राजस्व अधिकारियों (revenue officers) के समक्ष रखी गई।

ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन (Lalitpur Singrauli Rail Line) निकली जहां इनका मकान फंसा और इसी प्रकार हजारों घर के परिवार है जो भूमिहीन हैं जिनके मकान फंसे हुए हैं जिसकी शिकायत पूर्व में सैकड़ो बार राजस्व अधिकारियों के समक्ष रखी गई सत्ताधीश नेताओं के समक्ष रखी गई जहां सिर्फ आश्वासन मिला कि भूमि आवंटित कर आवास योजना से लाभान्वित कर इनके मकान को गिराया जाएगा लेकिन इंसानियत को शर्मसार कर इस कड़कड़ाती ठंड में नौढिया निवासी बंशीलाल बंसल को बेघर कर सारी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है जिसका हम कड़ा विरोध करेंगे और बहुत जल्द इस मामले को लेकर जिला मुख्यालय घेरकर तालाबंदी करेंगे गरीब परिवार को न्याय दिलाने हेतु किसी भी हद तक लड़ेंगे लेकिन शांत नहीं बैठेंगे रेलवे का कार्य किसी भी हालत में नहीं होने देंगे जब तक इन पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता।

ये भी रहे मौजूद

इस बीच नगर अध्यक्ष बेनाम सिंह वा भरी संख्या में पीड़ित गरीब परिवार रहे मौजूद

ये भी पढिए-MP News: कूल्हे जैसे खतरनक बिमारी का होगा यहां इलाज, हुआ सफल ऑपरेशन; जानिए खबर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV