CM in Shahdol: शहडोल (Shahdol) में सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) की सुरक्षा (security) में बड़ी चूक हो गई। एक नशेड़ी युवक पुलिस की वर्दी पहनकर सभास्थल (intoxicated youth entered) में घुस गया। वह करीब दो घंटे तक पुलिसवालों (policemen) के बीच ही रहा।

मीडिया (media) को उसकी हरकतें संदिग्ध लगी तो पूछताछ की गई। इसके बाद वह भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शहडोल के पॉलीटेक्निक मैदान (Polytechnic Ground in Shahdol) में सीएम डॉ. मोहन यादव की सभा है। यहां दोपहर करीब 12 बजे एक शख्स मध्यप्रदेश पुलिस की (Madhya Pradesh Police uniform) पहनकर पहुंच गया। उसने शराब पी रखी थी। वह पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर लोगों पर रौब दिखाने लगा। फिर सभा में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली युवतियों के बीच जाकर खड़ा हो गया। उनसे बात करने की कोशिश करने लगा।
जब युवक सभास्थल पर घूम रहा था, तब सीएम डॉ. यादव (CM Dr. Yadav) कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही उसकी पहचान हो गई।
ये भी पढिए-Singrauli News: हत्या व लूट के आरोपी को छत्तीसगढ़ से ले आई पुलिस; जानिए












