Singrauli Breaking: सिंगरौली के कई थाना, चौकी प्रभारी SP ने बदले; जानिए ताज़ा खबर

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी (Superintendent of Police Mohammad Yusuf Qureshi) ने जिले के कई थाना व चौकी के प्रभारियों को बदला है।

सिंगरौली (Singrauli) पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) ने पुष्पेंद्र धुर्वे को लघाडोल थाना प्रभारी बनाया है। निवास चौकी प्रभारी अरुण सिंह, बगदरा चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार, तिनगुड़ी चौकी प्रभारी सीके सिंह, कुंदवार चौकी प्रभारी यज्ञलाल कोल, गोरबी सहायता केंद्र भीपेन्द पाठक थाना मोरवा, सूरज सिंह बधौरा चौकी प्रभारी, शीतला यादव खुटार चौकी प्रभारी और संदीप नामदेव को सासन चौकी प्रभारी बनाया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली (Singrauli) पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये बदलाव किये हैं।

ये भी पढिए- Singrauli Breaking: मिनीरत्न एनसीएल में सीबीआई की रेड कहाँ पड़ी?; जानिए खबर में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News