Mauganj News (अमर मिश्रा): मऊगंज जिले (Mauganj district) में मंगलवार को आक्रोशित किसानों (farmers) की भीड़ के द्वारा रोड को जाम करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, मऊगंज जिले (Mauganj district) की सहकारी समिति हरदी में घोटाले का आरोप लगाते हुये आक्रोशित किसान (farmers) नाराजगी जाहिर कर रहे थे। साथ ही आक्रोशित किसान (farmers) उक्त सहकारी समिति में घोटाले कर उनके पैसे नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुये समिति का घेराव किये और फिर रोड भी जाम कर दिये। रोड जाम हो जाने से प्रशासन भी कुछ समय में हरकत में आ गया और मौके पर जा पहुंचा।
वहीं, मौके पर पहुंचे (Mauganj) के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने जब आक्रोशित किसानों (farmers) से बात कर समझाया और इस समस्या के निराकरण के लिए माहभर का समय मांगा। तब बड़ी मुश्किल से किसानों (farmers) का गुस्सा शांत हुआ व जाम भी खुला।
ये भी पढि़ए- MP News: मऊगंज के इस विद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना स्वामी विवेकानन्द की जयंती; जानिए खबर में