Crime News: मोर के शिकारी को पकड़ा रंगेहाथ, करते थे व्यापार; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: वरोरा वनपरिक्षेत्र अधिकारी (Warora Forest Range Officer) के दल ने मोर (peacock) का शिकार मामले में तीन लोगों को माेर के मांस सहित गिरफ्तार (arrested three people) किया है।

वरोरा वनपरिक्षेत्र अधिकारी सतीश शेंडे (Warora Forest Range Officer Satish Shende) को गुप्त जानकारी मिली थी कि ग्राम वाघोली में मोर (peacock) का शिकार हुआ है। जानकारी के आधार पर क्षेत्र सहायक जे.के. लोणकर, डी.बी.चांभारे, वनरक्षक चंदेल, लडके, बाेढे की टीम ने यहां परिसर में जाल बिछाकर तीनों को रंगेहाथ पकड़ा। उनके पास से मोर का मांस, लोहे का सुरा, लोहे का हुक, मोर के पैर व पंख जब्त किए। मामले में उक्त आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव (Protection) अधिनियम 1972 की धारा 9,51 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

बता दे कि वन विभाग (Forest Department) ने मोर (peacock) का शिकार करने वाले तीन आरोपियों (accused) को मांस के साथ गिरफ्तार (arrested) किया है।

ये भी पढ़िए-

Crime News: ED की टीम ने खुखार अपराधी के घर किया छापा, पहले किए थे कई जुर्म!; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV