Crime News: राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) की मुंबई यूनिट ने तस्करों के खिलाफ एक अभियान चलाया है।
इसके तहत डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) ने नवी मुंबई स्थित न्हावा शेवा बंदरगाह पर एक संदिग्ध कंटेनर की जांच की। इस कार्रवाई में 10 करोड़ 8 लाख रुपए का विदेशी सिगरेट (Foreign cigarettes) बरामद हुई। डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) ने संयुक्त अरब अमीरात से आने वाले संदिग्ध दो कंटेनरों को पकड़ा। इन कंटेनरों की जांच में पता चला कि कथित चीनी विस्कोस बुना कालीन में विदेशी ब्रांड का सिगरेट (Foreign cigarettes) था। कोरिया में निर्मित विदेशी सिगरेट (Foreign cigarettes) अवैध रूप से तस्करी कर भारत लाया गया था।
बता दे कि डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) ने 10 करोड़ 8 लाख रुपए की सिगरेट (Foreign cigarettes) जब्त किया है।
ये भी पढ़िए-