banking News: फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के विलय को मंजूरी

By
Last updated:
Follow Us

banking News: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Fincare Small Finance Bank Limited) और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (AU Small Finance Bank Limited) के विलय को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन में फिनकेयर (Fincare) और एयू (AU) का विलय शामिल है, जिसमें एयू (AU) सक्रिय होने वाली इकाई (विलयित इकाई) है। प्रस्तावित संयोजन के बाद फिनकेयर (Fincare) के शेयरधारकों को विलय की गई इकाई में शेयर आवंटित किए जाएंगे। एयू (AU), एक बैंकिंग (banking) कंपनी है जो व्यक्तिगत एवं वाणिज्यिक बैंकिंग सेवाएं (जमा, ऋण एवं अग्रिम प्रावधान, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड सेवाएं, संस्थागत बैंकिंग एवं डिजिटल बैंकिंग सेवाएं सहित) प्रदान करती है। एयू को एडी-II बैंक श्रेणी (विदेशी मुद्रा) के तहत व्यापार करने का लाइसेंस भी प्राप्त है। एयू बीमा और निवेश उत्पादों जैसे म्यूचुअल फंड और पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं के वितरण जैसे सहायक कार्यों में भी संलग्न है।

फिनकेयर (Fincare) एक बैंकिंग (banking) कंपनी है और जमा सेवाएं (जैसे बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा, आवर्ती जमा), ऋण सेवाएं (खुदरा एवं माइक्रोफाइनेंस ऋण सहित) और डिजिटल बैंकिंग (digital banking) सेवाएं प्रदान करती है। फिनकेयर बीमा उत्पादों के वितरण जैसी कुछ विविध सेवाएं भी प्रदान करती है।

इस संबंध में, सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र ही आएगा।

ये भी पढ़िए- Ministry of Mines: भारत में किस खनिज का उत्पादन एक साल में कितना बढ़ा: ताजा रिपोर्ट

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News