Mauganj News (Amar Mishra): मऊगंज जिले (Mauganj district) के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Collector Ajay Srivastava) की मानवीय पहल (humanitarian initiative) देखने को मिली है।
मऊगंज जिले (Mauganj district) के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Collector Ajay Srivastava) की मानवीय पहल (humanitarian initiative) देखने को मिली है. जहां उन्होंने छात्रा को साइकिल भेंट (gifted a bicycle) की है. बता दें कि 22 जनवरी को मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप मैदान में राम पतंग कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था. इस दौरान कई छात्र और छात्राएं भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे, जहां पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने फातिमा खान भी पहुंची थी फातिमा मऊगंज शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में बीए सेकंड ईयर की छात्रा है. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब फातिमा वापस घर जाने लगी तो देखा कि उसकी साइकिल गायब है, जिसके बाद फातिमा ने मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Mauganj Collector Ajay Srivastava) को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Mauganj Collector Ajay Srivastava) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट (Collectorate) में बुलाकर फातिमा (Fatima) को नई साइकिल भेट (gifted a bicycle) की है. साइकिल मिलने के बाद छात्रा के चेहरे पर मुस्कान आ गई और छात्रा ने मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Mauganj Collector Ajay Srivastava) को धन्यवाद (thanked) ज्ञापन किया है।
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Mauganj Collector Ajay Srivastava) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट (Collectorate) में बुलाकर फातिमा (Fatima) को नई साइकिल भेट (gifted a bicycle) की है।
ये भी पढ़िए –