MP News: हाई कोर्ट के आदेशानुसार हुई कार्रवाई, चला बुलडोजर; जानिए पूरी खबर

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के चुरहट क्षेत्र (Churhat area) में साडा के सरपंच (Sarpanch of Sada) के घर पर ही बुधवार को बुलडोजर (bulldozer) चल गया।

चुरहट क्षेत्र (Churhat area) के तीन मकान को प्रशासन की टीम (administration team) ने ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, तीनों का मकान मध्य प्रदेश शासन की भूमि (land of Madhya Pradesh government) पर बना हुआ था। इसे लेकर छोटेलाल शर्मा ने आपत्ति दर्ज की थी। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर और कमिश्नर (Tehsildar, SDM, Collector and Commissioner) के यहां आवेदन दिया था।

इस पर कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट (contempt of court) के तहत बुधवार को प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाते (administration removed) हुए घरों को गिराया (demolished the houses)।

एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पप्पू साकेत, लालू साकेत और सरपंच पति शिवलाल साकेत के घरों के ऊपर अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की है। यह तीनों मकान का निर्माण मध्यप्रदेश शासन की भूमि (land of Madhya Pradesh government) पर पहाड़ी में किया था। जहां सन 2011 में यह प्रकरण शुरू हुआ था। जिस पर हाई कोर्ट के आदेश अनुसार यह कार्रवाई की गई।

ये भी पढिए-

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर ने केंद्र प्रभारियों कि लगाई फटकार; जानिए खबर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV