Singrauli News: राज्यमंत्री राधा सिंह (Minister of State Radha Singh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) अंतर्गत चितरंगी विधानसभा क्षेत्र (Chitrangi assembly constituency) में एक सरकारी महिला कर्मी से SDM द्वारा जूते पहनते की फ़ोटो वायरल हुई है।
ये वायरल फ़ोटो का मामला 22 जनवरी का बताया जा रहा है। सिंगरौली (Singrauli) के चितरंगी (Chitrangi) में जब अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम (Lord Ram) के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम (consecration program) का प्रसारण चल रहा था, उसी वक्त महिला ने एसडीएम (SDM) को जूते पहनाए। जिन्हें महिला जूते पहना रही है वे असवन राम चिरावन (Aswan Ram Chiravan) हैं और जिले की चितरंगी विकासखंड (Chitrangi development block) में एसडीएम (SDM) पद पर कार्यरत हैं।
बताया जा रहा है कि चितरंगी विद्यालय (Chitrangi Vidyalaya) में राज्य मंत्री राधा सिंह (Minister of State Radha Singh) की मौजूदगी में ये फोटो वायरल (photo viral) हुआ है।
मामले में एसडीएम (SDM) असवन राम चिरावन (Aswan Ram Chiravan) का कहना है कि मेरे पैर में कुछ दिन पहले चोट लगी थी, जिससे मेरे घुटने मुड़ नहीं रहे थे। 22 जनवरी को राम प्राण प्रतिष्ठा (consecration program) के कार्यक्रम के लिए मैंने मौके पर अपने जूते खोले थे। कार्यक्रम के बाद जूते पहन लिए थे, पर उसके लेस खुले थे। मुझे बाद में पता चला कि महिला (woman) कर्मचारी ने जूते के लेस बांधे हैं। जूते पहनाने वाली महिला (woman) का जो बयान सामने आया है कि साहब के पैर में चोट की जानकारी थी। मैंने स्वेच्छा से उनके जूते के लेस बांधे थे ताकि वो कहीं गिर न जाएं।
हालांकि इस मामले को लेकर उक्त चितरंगी SDM की काफी किरकिरी हो रही है और लोग नाराज़गी भी जता रहे हैं। साथ अब इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी एक्शन लेते हुए SDM पर कार्यवाही का निर्देश दिया है।
ये भी पढिए-Singrauli News: ग्रामीण विकास राज्य मंत्री द्वारा आगनवाड़ी का हुआ लोकापर्ण; जानिए खबर