Rewa News: एंजियोप्लास्टी की सुविधा अब विंध्यवासियों को मिलेगी रीवा में; जानिए

By
On:
Follow Us

Rewa News: विंध्य क्षेत्र (Vindhya region) के विभिन्न जिलों रीवा (Rewa), मऊगंज (Mauganj), सतना (Satna), सीधी (Sidhi), सिंगरौली (Singrauli) के ह्रदय रोगियों (heart patients) के लिए बड़ी खुशखबरी है।

Rewa News: एंजियोप्लास्टी की सुविधा अब विंध्यवासियों को मिलेगी रीवा में; जानिए

खुशखबरी ये है कि रीवा (Rewa) के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) में ह्रदय रोगियों (heart patients) को अब एंजियोप्लास्टी (angioplasty) की सुविधा मिल सकेगी। क्योंकि रीवा (Rewa) के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) के कैथ लैब में 1 करोड़ की कीमत वाली नई आईव्हीयूएस मशीन (IVUS machine) लगाई गई है। गुरुवार को विन्ध्यवासियों (people of Vindhya) को ये सौगात दी गई। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने नई आईव्हीयूएस मशीन का लोकार्पण किया।

एंजियोप्लास्टी (angioplasty) की सुविधा रीवा में मिलने से मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और रीवा में ही बेहतर इलाज मिल पाएगा। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने इस सौगात पर ख़ुशी जाहिर की है।

ये भी पढ़िए- Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर ने केंद्र प्रभारियों कि लगाई फटकार; जानिए खबर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV