Singrauli Accident: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के महाप्रबंधक (GM) पद के अधिकारी की कार (Car) दुर्घटनाग्रस्त (Accidental) होने की खबर शुक्रवार की शाम सामने आई है।
इस सड़क हादसे (Road accidents) को लेकर खबर यह है कि ये हादसा जयंत-मोरवा मार्ग (Jayant-Morva Road) में हुआ। हादसे में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के महाप्रबंधक (GM) सीएमसी की मारुति सुजुकी सियाज कार क्रमांक MP66C3266 दुर्घटनाग्रस्त बताई जा रही है, जो कि जयंत (Jayant) से मोरवा (Morva) तरफ जा रही थी। वहीं हादसे का कारण सामने से आ रहे हाइवा से कार की टक्कर होना बताया जा रहा है। जयंत सुरक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस सड़क हादसे (Road accidents) में गनीमत यह रही कि टक्कर के दौरान कार का एयर बैग खुल गया। जिससे कार सवार महाप्रबंधक (GM) और उनका ड्राइवर तो बाल-बाल बच गए, लेकिन दोनों को गंभीर अंदरूनी चोट लगनी बताई जा रही है जिससे राहगीरों ने दोनों को एम्बुलेन्स से नजदीकी अस्पताल भेज दिया। वहीं, इस हादसे में टक्कर मारने वाले हाइवा को उसका ड्राइवर मौके से तत्काल लेकर जयंत (Jayant) की ओर भाग निकला। जिससे वह अभी तक पकड़ में नहीं आया है।
सिंगरौली जिले (Singrauli district) के इस सड़क हादसे (Road accidents) को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के महाप्रबंधक (GM) की कार क्रमांक MP66C3266 का एक्सीडेंट जयंत-मोरवा मार्ग में जयंत खदान के बेस्ट बैरियर वाले चौक पर हुआ। यहाँ से जयंत व निगाही खदान के लिए सीधे रास्ता है।
इस सड़क हादसे (Road accidents) को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि इस जगह पर सड़क पर गड्ढ़े व मिट्टी का फि जमी होने से कार का ड्राइवर सम्भवतः कार को किनारे से काटने का प्रयास किया और तभी सामने से आ रहे हाइवा से कार की जोरदार टक्कर हो गई।
ये भी पढिए- Ncl Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल में सीएमडी ने फहराया तिरंगा झंडा; जानिए