loksabha election: लोकसभा चुनाव (loksabha election) की तैयारियों में राजनीतिक दल जोर – शोर से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में भाजपा (BJP) की तैयारियों से जुड़ी एक ताजा अपडेट सामने आई है।
इसी क्रम में भाजपा (BJP) ने सभी प्रदेशों के लिए प्रभारियों का चयन भी कर लिया है। दरअसल, भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव (loksabha election) के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारियों (Election in-charges) और सह-प्रभारियों (co-incharges) की नियुक्ति की है।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नियुक्ति किए गए लोकसभा चुनाव (loksabha election) चुनाव प्रभारियों (Election in-charges) और सह-प्रभारियों (co-incharges) की लिस्ट भी भाजपा (BJP) ने जारी कर दी है।
ये है भाजपा (BJP) द्वारा जारी लिस्ट
ये भी पढ़िए- राष्ट्रपति ने 75वें गणतंत्र दिवस पर सशस्त्र बल कर्मियों के लिए 10 मरणोपरांत सहित 84 मेंशन-इन-डिस्पैच को स्वीकृति दी